Samastipur News:शैक्षणिक गतिविधियों में कक्षा-आधारित शिक्षण जरूरी : प्रेम

सभी उत्क्रमित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम की बैठक डीपीओ माध्यमिक प्रेम शंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 7, 2026 7:12 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को समस्तीपुर अनुमंडल के सभी उत्क्रमित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम की बैठक डीपीओ माध्यमिक प्रेम शंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में डीपीओ माध्यमिक ने शैक्षणिक वातावरण तैयार करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा. माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों में कक्षा-आधारित शिक्षण (चर्चा, प्रश्नोत्तर, केस स्टडी) और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियाँ (खेल, वाद-विवाद, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, क्लब) शामिल होती हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं, उन्हें सीखने में सक्रिय बनाती हैं और उनमें टीम वर्क, नेतृत्व व समस्या-समाधान जैसे कौशल विकसित करती हैं. इन गतिविधियों में होमवर्क, प्रोजेक्ट्स, वाद-विवाद, रोल-प्ले, विज्ञान मेले और खेल दिवस जैसे आयोजन शामिल हैं, जो किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी सिखाते हैं. इसका अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का ससमय गठन करना जरूरी है. साथ ही एचएम वर्गवार रूटीन तैयार कर माॅनिटरिंग भी करे. प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक , विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक की अवकाश स्वीकृति के दिशा निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये हैं. इसके तहत शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश, विशेष आकस्मिक अवकाश, मातृत्व व प्रसव अवकाश, शिशु देखभाल अवकाश, पितृत्व अवकाश, उपार्जित अवकाश, आधे वेतन पर छुट्टी, रुपांतरित छुट्टी, असाधारण अवकाश और अदेय छुट्टी की प्रक्रिया में एकरुपता, स्पष्टता एवं पारदर्शिता बरतने की बात कही गई है. अवकाश स्वीकृत करने के लिए सक्षम प्राधिकार के द्वारा बिहार सेवा संहिता के संगत नियम के तहत ही ऐसे अवकाश आवेदन पर विचार किया जायेगा. प्रभार का आदान-प्रदान में किसी प्रकार से कोताही बरती जाती है तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव नीतीश कुमार, एचएम डा. ललित कुमार घोष, विजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद चौधरी सहित दर्जनों एचएम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है