Samastipur News:स्कैनर से हुई पार्सल की जांच

समस्तीपुर : मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त आर के सिंह के नेतृत्व में पार्सल और अन्य स्थानों की चेकिंग की गयी

By ABHAY KUMAR | August 16, 2025 7:20 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त आर के सिंह के नेतृत्व में पार्सल और अन्य स्थानों की चेकिंग की गयी. इस दौरान निरीक्षक प्रभारी अविनाश क्रोशिया, निरीक्षक रेल थाना, बीपी आलोक अन्य अधिकारी व जवानों थे. इस दौरान पार्सल लगेज, यात्रियों एवं समस्तीपुर जंक्शन पर आने जाने वाली गाड़ियों में चेकिंग की गई. दौरान चेकिंग किसी प्रकार की ज्वलनशील विस्फोटक, आपत्तिजनक अथवा संदेहास्पद सामग्री नजर नहीं आयी. गाड़ी संख्या 11124 में तैनात मार्ग रक्षण पार्टी रेलवे सुरक्षा बल बरौनी एवं रेल पुलिस समस्तीपुर को निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है