Samastipur News:श्रीसीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन
जिले के मुसरीघरारी नगर पंचायत के ब्रह्मबाना स्थित श्रीसीताराम विवाह महोत्सव समिति की ओर से आगामी 25 नवम्बर को श्रीसीताराम विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी नगर पंचायत के ब्रह्मबाना स्थित श्रीसीताराम विवाह महोत्सव समिति की ओर से आगामी 25 नवम्बर को श्रीसीताराम विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी श्रीरामचरित मानस प्रचार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विवाह महोत्सव समिति के सदस्य आचार्य सत्य नारायण मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि श्रीसीताराम विवाह महोत्सव समिति की ओर से आगामी 25 नवम्बर को जिले में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. विभूतिपुर के कल्याणपुर बम्बैया स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से शोभा यात्रा प्रारंभ की जाएगी, जो डगरुआ, लाटबसेपुरा, गंगापुर, मोरवा, रामपुर उदापट्टी होते हुए मुसरीघरारी के ब्रह्मबाना स्थित विरजेश्वर धाम आकर समाप्त होगी. इसके उपरांत विरजेश्वर धाम में श्रीसीताराम विवाह महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा. मौके पर आयोजन समिति के शिवराम दास, अरुण कुमार झा, सतीश कुमार झा, इंद्रकांत झा, मिथिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
