Samastipur News:अनुपस्थित आठ कर्मियों के वेतन कटौती का आदेश
प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) में जोड़े गये नाम के सत्यापन का कार्य को लेकर आवास सहायकों के साथ बैठक हुई
Samastipur News:कल्याणपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) में जोड़े गये नाम के सत्यापन का कार्य को लेकर आवास सहायकों के साथ बैठक हुई. इसमें जॉब कार्ड मैपिंग से संबंधित कार्य के लिए सभी आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक के साथ पंचायत समिति भवन में बैठक आयोजित की गई. इसमें उपरोक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देशित किया गया. मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले आवास सहायक शंभू राय, अनिल कुमार व राजीव रंजन, पंचायत रोजगार सेवक में ज्ञानेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, आशुतोष सिंह, आशुतोष कुमार नवीन कुमार बैठक से अनुपस्थित पाये गये. जिसका आज के मानदेय कटौती की अनुशंसा बीडीओ ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
