Samastipur : आब्जर्बर ने किया संदेशनशील बूथों का निरीक्षण
आब्जर्वर महावीर प्रसाद मीणा ने गुरुवार की देर संध्या प्रखंड के शेखोपुर, सारी व मथुरापुर स्थित भेद्दता मानचित्र वाले बूथों का निरीक्षण किया गया.
वारिसनगर . बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर वारिसनगर विधानसभा (132) के लिए प्रतिनियुक्त आब्जर्बर महावीर प्रसाद मीणा ने गुरुवार की देर संध्या प्रखंड के शेखोपुर, सारी व मथुरापुर स्थित भेद्दता मानचित्र वाले बूथों का निरीक्षण किया गया. एआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर अब तक की गयी कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी मथुरापुर से आवश्यक जानकारी ली गई है. साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. इसके अलावा ऑब्जॉबर के द्वारा प्रखंड अंतर्गत बनाये गये नये बूथ रोहुआ पश्चिमी के टोले कनगोई में नवजीवन क्लब का भी निरीक्षण किया गया है. ऑब्जर्वर ने वहां पर उपलब्ध मिनिमम फैसिलिटी के संबंध में भी जांच की तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, वारिसनगर थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसमें एफएसटी, एसएसटी एवं विएस्टी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है. साथ ही अब तक इनके द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
