Samastipur News:संगोष्ठी में निपुण बिहार मिशन को सफल बनाने का संकल्प

प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 29, 2025 6:21 PM

Samastipur News:रोसड़ा : प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का मुख्य विषय था निपुण बनेगा बिहार हमारा व हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि एनईपी 2020 के अंतर्गत राज्य सरकार ने बच्चों को निपुण बनाने के लिए यह मिशन चलाया है,जिसका लक्ष्य शैक्षणिक सत्र 2026-27 तक प्राप्त करना है. उन्होंने बताया कि बच्चों में भाषा एवं गणित की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए पूर्व ज्ञान, खेल आधारित शिक्षा, गायन, नाटक, नवाचार, आईसीटी, टीएलएम व एफएलएन किट का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बच्चा समझ के साथ पढ़ सके, लिख सके व गणित की मूलभूत संक्रियाओं को आसानी से समझ सके. जिससे वह अपने दैनिक जीवन में ज्ञान का प्रभावी उपयोग कर सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक महामाया चौधरी ने की. मौके पर शिक्षक जायदा प्रवीण, गणेश पोद्दार, अभिभावक खुशबू देवी, जय शीला देवी, रुकसाना खातून, रोशन खातून आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है