Samastipur News:कृषि परियोजना का नियमित मूल्यांकन की जरूरत : कुलपति
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में दो दिवसीय प्रसार शिक्षा परिषद की नौ वीं बैठक हुई.
Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में दो दिवसीय प्रसार शिक्षा परिषद की नौ वीं बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि किसी भी कृषि परियोजना का नियमित मूल्यांकन एवं निगरानी करने की जरूरत होती है. यह दोनों प्रक्रियाएं मिलकर किसी परियोजना या कार्यक्रम के प्रदर्शन व परिणामों की प्रगति को मापने व सुधारने के लिए व्यवस्थित रूप से डेटा एकत्र करने के लिए उपयोग की जाती है. विवि एवं केवीके के वैज्ञानिकों को जिम्मेदारी से किसानों के साथ कार्य करने की जरूरत है. कुछ केवीके को छोड़ कर बाकी सभी केवीके में वैज्ञानिकों की कठिन मेहनत से अव्वल तरीके के साथ तकनीकों का प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों के खेत में शोध की जा रही है. कुलपति डॉ पांडेय ने केवीके के अध्यक्षों एवं उनके वैज्ञानिकों की टीम के कार्यों की सराहना की. कहा कि हमारे वैज्ञानिक कृषि विज्ञान को भलीभांति समझते हैं. जरूरत है सिर्फ बेहतर रूप से मॉनिटरिंग करने की. मेहनत सभी केवीके एक समान ही करते पर परिणाम में अंतर आ जाता है. उसे दूर करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
