Samastipur News:एनसीसी अनुशासन व एकता का प्रतीक : एसडीओ

यूआर कॉलेज रोसड़ा में बुधवार को एनसीसी स्थापना व संविधान दिवस पर भव्य सेमिनार व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 26, 2025 7:00 PM

Samastipur News:रोसड़ा : यूआर कॉलेज रोसड़ा में बुधवार को एनसीसी स्थापना व संविधान दिवस पर भव्य सेमिनार व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. संचालन डॉ अमरेश कुमार सिंह ने किया. प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार एनसीसी इकाई के सीटीओ डॉ रंजन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि एसडीएम रोसड़ा संदीप कुमार, प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ गौरीशंकर प्रसाद सिंह, मेजर प्रो (डॉ) रामजी महतो, सीटीओ डॉ रंजन कुमार, डॉ विनय कुमार व डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि एनसीसी केवल अनुशासन व एकता का प्रतीक नहीं, बल्कि यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास व भविष्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि हम स्वयं भी छात्र जीवन से आगे बढ़कर ही आज इस पद पर पहुंचे हैं. प्रिंसिपल डॉ कुमार ने एनसीसी स्थापना दिवस के 78वें वर्ष पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने व नियमित रूप से विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने का उनका निरंतर प्रयास रहेगा. डॉ विनय कुमार ने कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में प्रिंसिपल द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की. डॉ प्रभंजन ने छात्रों को एनसीसी से जुड़ने व राष्ट्रीय सेवा की भावना को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया. सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ सिंह एवं डॉ रामजी महतो ने भी कैडेट्स को उत्साहपूर्वक संबोधित किया. एनसीसी के कैडेट्स जिन्होंने राज्य व राज्य से बाहर नागालैंड, माउंटेन कैंप आदि में विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उन्हें मेडल एवं रैंक बैच देकर सम्मानित किया. सम्मानित कैडेट्स में रानी कुमारी, श्वेता कुमारी, अंजली कुमारी, हिमांशु कुमार, अमित कुमार, रोशन कुमार, रोशन पंडित, शशिकांत कुमार, विकेश कुमार थे. प्रतियोगिताओं में पोस्टर प्रस्तुति, सिंगिंग, भाषण, रंगोली, दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन का आयोजन किया गया. मूल्यांकन में जज के रूप में डॉ अनुराग कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ एमन ओवेद, डॉ अनिता कुमारी पासवान, डॉ संजय कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ संतोष राम, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ उमेश कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है