Samastipur News:राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे, सरकारी कार्यालयों में सामूहिक गायन

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की रचना के 150 साल होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक कार्यालय में लोगों ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया.

By Ankur kumar | November 7, 2025 6:32 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की रचना के 150 साल होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक कार्यालय में लोगों ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया. नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश और उपायुक्त विभूति कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया. वहीं मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद और नगर थाना में थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया. इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालय और गैर सरकारी संस्थानों में भी राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया. समस्तीपुर में भाजपा नेता यह नागरिक परिषद के सदस्य उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा के आवास पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया. उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वंदे मातरम् हमारी सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय गौरव का अमर प्रतीक है. वर्ष 1875 के 7 नवम्बर को देश के महान साहित्यकार और स्वत्रंता सेनानी बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने यह अमर गीत लिखा था. पहली बार साहित्यिक उपन्यास आनंदमठ के एक भाग में प्रकाशित हुआ था. वंदे मातरम् गीत ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी. राष्ट्रवाद, एकता और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिरोध की सामूहिक भावना का प्रतीक बन गया था. यह गीत स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना और आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है