Samastipur News:राष्ट्रीय विज्ञान नाटक 2025 : समस्तीपुर के शिक्षकों व छात्रों ने अपने अभिनय का मनवाया लोहा
जिले के 2 श्री रामजी झा स्मारक आदर्श उच्च विद्यालय चकहबीब, विभूतिपुर समस्तीपुर की टीम ने राष्ट्रीय विज्ञान नाटक 2025 जो कि बीआईटीएम, कोलकाता में भव्य रूप से आयोजित हुआ.
Samastipur News:समस्तीपुर :
विज्ञान के मंच पर जब ज्ञान और कला का आलोक एक साथ झिलमिलाया, तब जिले के 2 श्री रामजी झा स्मारक आदर्श उच्च विद्यालय चकहबीब, विभूतिपुर समस्तीपुर की टीम ने राष्ट्रीय विज्ञान नाटक 2025 जो कि बीआईटीएम, कोलकाता में भव्य रूप से आयोजित हुआ. इसमें अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का हृदय जीत लिया. यह वही क्षण था जब सुदूर ग्रामीण अंचल से आई एक छोटी-सी टीम ने रचनात्मकता, विज्ञान बोध और अभिनयकला से यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा स्थान की नहीं, साधना की दासी होती है. इस नाट्य प्रस्तुति की आत्मा थे विद्यालय के गणित शिक्षक गौतम बिहारी, जिन्होंने वैज्ञानिक विषयों के जटिल सूत्रों को मानवीय संवेदनाओं के रेशों में पिरोकर एक जीवंत नाट्यकृति का सृजन किया. उन्होंने गणित और विज्ञान को इस प्रकार प्रस्तुत किया कि दर्शकों ने उसे केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन के अनुभव का रूप मान लिया. वहीं संगीत के सुरों में प्राण फूंके राजू रमन बिहारी ने, जिनकी सुरलहरियों और लयों ने नाटक में भावनात्मक गहराई और वातावरण की ऊष्मा भर दी. नाट्य प्रस्तुति का सर्वांगपूर्ण संचालन और निर्देशन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार के सूझबूझपूर्ण नेतृत्व में हुआ. उनकी दृष्टि में केवल मंच सज्जा या अभिनय नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामूहिक समर्पण का विकास भी समाहित था. उनकी प्रेरणा से विद्यार्थियों ने न केवल अभिनय किया, बल्कि विज्ञान की आत्मा को जी लिया. कलाकार के रूप मे अमोल कुमार, प्रिंस कुमार, राजा बाबू, आदित्य कुमार, आयुष राज ,प्रिंस कुमार और ओम कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समस्तीपुर जिला के शिक्षकों व छात्रों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए टाॅप फाइव में स्थान बनाया. जब ग्रामीण मन के सपनों पर विज्ञान की प्रभा पड़ती है, तब साधारण कुटिया भी प्रयोगशाला बन उठती है. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने विद्यालय के इस उपलब्धि को शिक्षा के क्षेत्र मे उचित कदम बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
