Samastipur News:प्रकाश उत्सव को लेकर निकाला गया नगर कीर्तन
श्री गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव के पूर्व मंगलवार को नगर कीर्तन निकाला गया. इसमें सरदार रॉकी सिंह, परमजीत सिंह, राजवीर सिंह, शैंकी सिंह आदि श्रद्धालु शामिल थे.
Samastipur News:समस्तीपुर : श्री गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव के पूर्व मंगलवार को नगर कीर्तन निकाला गया. इसमें सरदार रॉकी सिंह, परमजीत सिंह, राजवीर सिंह, शैंकी सिंह आदि श्रद्धालु शामिल थे. कीर्तन में एक से एक जोशीले धार्मिक गीतों से समा बांध दिया गया. सभी साद संगत को निहाल किया. बताते चलें कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया. यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मारवाबड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचा. इसके बाद निशान साहिब की सेवा हुई. कीर्तन दरबार सजा. जिसमें भाई सुरजीत सिंह, भाई हरदमन सिंह ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया. प्रबंधक कमेटी के सरदार पपिन्दर सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रॉकी सिंह ने बताया के पटना साहिब से पाठी साहिब सोनू सिंह, परमजीत सिंह, सिकंदर सिंह, जतन सिंह, धर्मवीर सिंह को विशेष तौर से बुलाया गया. वहीं रात्रि में भी दीवान सजाया गया. इसमें बच्चों का कार्यक्रम हुआ. इसमें सिख बिरादरी पंजाबी बिरादरी के अलावा बहुत से बच्चों ने शबद कीर्तन, कविता और पाठ सुनाया. प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को कमेटी की ओर से पुरस्कार दिया गया. प्रबंधक कमेटी ने बताया कि 5 नवंबर को गुरुनानक देव का प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. सुबह व रात्रि में विशेष कीर्तन दरबार सजेगा. गुरु के लंगर का भी आयोजन होगा. इसमें कर्म सिंह को बढ़चढ़ कर सेवा करते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
