Samastipur News:धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

थाना क्षेत्र में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या की गयी. वहीं उसका पत्नी गंभीर से जख्मी है. पत्नी को इलाज के लिये बेगूसराय में भर्ती कराया गया है.

By ABHAY KUMAR | August 16, 2025 7:30 PM

Samastipur News:हसनपुर : थाना क्षेत्र में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या की गयी. वहीं उसका पत्नी गंभीर से जख्मी है. पत्नी को इलाज के लिये बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के वार्ड संख्या एक निवासी लक्ष्मी यादव के 45 वर्षीय पुत्र गंगा प्रसाद यादव की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई. वहीं मृतक की पत्नी संजू देवी ( 40 वर्ष ) को भी धारदार हथियार से काटकर बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया गया. जिसका इलाज बेगूसराय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मृतक की पुत्री निशा कुमारी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी 2011 में बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थानाक्षेत्र के कौड़ा निवासी स्वर्गीय जगदीश यादव के पुत्र अमरेश कुमार से हुई थी. जिससे एक लड़की और एक लड़का है. लेकिन शादी के कुछ साल बाद से लड़का लड़की के साथ मारपीट करता था. गुरुवार को लड़की ने अपने मायका फोन कर लड़के के द्वारा मारपीट करने की बात बतायी. जिसके बाद उसके पिता लड़का के यहां जाकर समान और लड़की को लेकर रात में घर आ गये. सुबह में जब परिवार के लोग दोनों को जगाने गए तो देखा कि दोनों व्यक्ति का सिर धारदार हथियार से कटा है. लोगों ने देखा कि गंगा प्रसाद यादव मृत थे,जबकि उनकी पत्नी का सांस चल रहा था. जिसके बाद उसे बेगूसराय निजी अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद जैसे-जैसे लोगों को जानकारी हुई धीरे धीरे भीड़ जुटने लगी. मृतक के परिजन एफएसएल की टीम को बुलाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद एफएसएल की टीम पहुंची और नमूना एकत्र किया. मौके पर रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ,थानाध्यक्ष योगेश कुमार पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटे हैं. वहीं पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के पुत्र अनिरुद्ध कुमार ने मृतक पिता के शव को मुखागिन दी. परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन था. वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी है,जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है