Samastipur News:प्रतिनिधि मंडल ने उप महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
नई रेल लाइन की मांग को लेकर उप महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को शाहपुर पटोरी क्षेत्र के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है.
Samastipur News:शाहपुर पटोरी : नई रेल लाइन की मांग को लेकर उप महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को शाहपुर पटोरी क्षेत्र के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है. इसमें समस्तीपुर जिला के पूर्व मध्य रेल के शाहपुर पटोरी से कर्पूरीग्राम समस्तीपुर तक नई रेल लाइन का निर्माण कराये जाने की मांग की गई है. इसके सर्वेक्षण के लिए आगामी बजट में प्रावधान किये जाने की भी मांग की गई है. ज्ञापन में लिखा गया है कि नई रेल लाइन के बन जाने से समस्तीपुर जिला सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास की धारा बह निकलेगी. प्रस्तावित रेल लाइन का रास्ता शाहपुर पटोरी, मरीचा, हलई, वनवीरा, हरपुर भिंडी, निकसपुर, चंदौली, ताजपुर, कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर दिया गया है. उपमहाप्रबंधक ने अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए भेजने का भरोसा दिया है. प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी एवं पर्यावरण योद्धा बशिष्ठ राय बशिष्ठ व जेडआरयूसीसी सदस्य पूर्व मध्य रेल हाजीपुर राजीव कुमार मिश्रा शामिल थे. दोनों समाजसेवी ने बताया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के रेल मंत्री विजय गोयल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर एवं युवा सांसद शांभवी चौधरी से मिलकर प्रस्तावित रेल लाइन शाहपुर पटोरी से कर्पूरीग्राम समस्तीपुर शीघ्रता शीघ्र बनवाने को लेकर ज्ञापन सौंपेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
