Samastipur News:स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए चिकित्सा पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

ठहरा स्वास्थ्य केंद्र के लिए दानकर्ता विजय कुमार की ओर से दी गयी जमीन का भी स्थल निरीक्षण किया

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 6:03 PM

Samastipur News: पूसा : प्रखंड के ठहरा पंचायत में सरकार की स्वीकृति के बाद नया स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने के लिए सामुदायिक भवन ठहरा वार्ड 6 का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने किया. ठहरा स्वास्थ्य केंद्र के लिए दानकर्ता विजय कुमार की ओर से दी गयी जमीन का भी स्थल निरीक्षण किया. दानकर्ता श्री कुमार के माध्यम से वर्ष 2012 में राज्यपाल के नाम से स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए जमीन को बिहार सरकार के नाम से कर दिया गया था. स्थल निरीक्षण के दौरान दिलीप कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक समीम असगर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है