Samastipur News:साफ-सफाई की बीच परोसा जा रहे एमडीएम बना नजीर

उमवि मऊ मकतब में एमडीएम की गुणवत्ता से अभिभावकों में संतोष गहराने लगा है.

By ABHAY KUMAR | July 13, 2025 5:57 PM

Samastipur News: विद्यापतिनगर : उमवि मऊ मकतब में एमडीएम की गुणवत्ता से अभिभावकों में संतोष गहराने लगा है. मानक के अनुरूप रोज मिलने वाले एमडीएम से बच्चों की उपस्थिति पंजिका में निखार आ गया है. इस विद्यालय के कई अभिभावकों ने बच्चों को दिया जा रहा भोजन की मुक्त कंठ से तारीफ की है. विद्यालय में 228 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय की चार रसोईया हसीना खातून, आरती देवी, अफसाना खातून और फरीदा खातून बच्चों से पूछ-पूछ कर परसन परोस रही थी. एचएम मो. इफ्तेखार बच्चों के बीच चहल कदमी कर बच्चों का उत्साह वर्धन कर रहे थे. अभिभावक मो. इम्तेयाज, फारुख, मुन्ना, अफजल, नसीमा खातून ने बताया कि एमडीएम से उनके बच्चों में खुशी काफी है. इसे लेकर समय से बच्चे स्कूल जा पाते हैं. स्कूल की रसोईया ने बताया कि एमडीएम पकाने से पहले साफ सफाई की क्रिया पूरी की जाती है. एचएम इफ्तेखार ने बताया पढ़ाई व मध्याह्न भोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है