Samastipur News:वर्षों से प्रभार में चल रहे मोरवा के कई विभाग

प्रखंड मुख्यालय स्थित कई विभागों में अधिकारी नहीं हैं. कहीं प्रभार तो कहीं कनीय कर्मियों के जरिए ऑफिस संचालित हो रहा है.

By Ankur kumar | November 12, 2025 7:22 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कई विभागों में अधिकारी नहीं हैं. कहीं प्रभार तो कहीं कनीय कर्मियों के जरिए ऑफिस संचालित हो रहा है. लोगों को मायूसी उस समय हो रही है जब उन्हें किसी मामले को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. बताया जाता है कि विगत 4 सालों से कृषि पदाधिकारी का पद खाली है. सरायरंजन के कृषि पदाधिकारी के द्वारा यहां देखरेख की जा रही है. वहीं किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक ही पूरी ड्यूटी निभाते हैं. इसी तरह शिक्षा विभाग के अधिकारी कई महीनों से नहीं हैं. उनके जगह पर पहले तो सहकारिता पदाधिकारी को शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया. उनके ट्रांसफर के बाद अब फिर से सरायरंजन के शिक्षा पदाधिकारी को यहां का प्रभार मिला है. इसी तरह बीपीआरओ का पद अधिकारी के तबीयत खराब होने की वजह से महीनों से खाली है. सरायरंजन के बीपीआरओ के द्वारा यहां कामकाज देखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव में अनियमितता को लेकर उनके निलंबित होने की बात बताई जा रही है. जिससे एक बार फिर यहां का कामकाज प्रभावित हो सकता है. इसी तरह सांख्यिकी पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, श्रम पदाधिकारी आदि का पद वर्षों से खाली है. कई विभाग के कर्मी के द्वारा ही सारे कार्य संपादित किया जा रहे हैं. इससे आमलोगों का कामकाज व्यापक रुप से प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है