Samastipur News:खेमयू की बैठक में लिये गये कई निर्णय

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी उजियारपुर की बैठक मंगलवार को जयनारायण मांझी की अध्यक्षता में हुई.

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 6:02 PM

Samastipur News:उजियारपुर : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी उजियारपुर की बैठक मंगलवार को जयनारायण मांझी की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षक रामाश्रय महतो व रामदयाल भारती थे. गावपुर योगी चौक पर हुई बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम एवं छह सौ रुपये मजदूरी देने, गरीबों एवं आवासहीन लोगों को आवास देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में 30 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सांगठनिक कार्यों को 31 जुलाई तक पूरा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कुंवर सहनी, दिनेश पासवान, उमेश सहनी, रामप्रीत सहनी, ललित पासवान, रामाधार राम, व्यास पासवान, रामचन्द्र पासवान, बुधन रजक, गंगाराम सिंह, छोटे पासवान, उमेश पासवान, मो. मुस्तकीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है