Samastipur News:पीड़ित के समर्थन में माले निकालेगा न्याय मार्च

भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनता मैदान में संपन्न हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 9, 2026 7:07 PM

Samastipur News:ताजपुर : भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनता मैदान में संपन्न हुई. इसमें बंगरा थाना के बहादुरनगर में पिता-पुत्र की मौत कांड की निंदा करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई. साथ ही ताजपुर अंचलकर्मी राॅबिन ज्योति द्वारा घूस लेते हुए वायरल विडिओ की जांच कर दोषी पर कार्रवाई एवं पुलिस के थर्ड डिग्री टार्चर के पीड़ित मनीष पोद्दार से संबंधित संपूर्ण मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 10 जनवरी को ताजपुर अस्पताल चौक से न्याय मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, मो. क्यूम, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है