Samastipur News:समस्तीपुर में मौत का ”डबल अटैक”: 24 घंटे में दो फंदे, दो मौतें! कहीं सुसाइड नोट में लिखी प्रताड़ना, तो कहीं झोपड़ी में खत्म हुई जिंदगी

पिछले 24 घंटों के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इन घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी और मातम का माहौल है.

By PREM KUMAR | January 10, 2026 6:23 PM

Samastipur News:समस्तीपुर. 10 जनवरी, 2026: जिले में आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इन घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी और मातम का माहौल है. ताजा मामला (आज शनिवार): ताजपुर के कोठिया में 18 साल के युवक की मौत आज शनिवार (10 जनवरी) की सुबह ताजपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया (वार्ड 7) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहाँ सुरेंद्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का विवरण: बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात शिवम खाना खाकर सोने गया था. आज सुबह घर के बगल में स्थित एक झोपड़ी में उसका शव रस्सी से लटका पाया गया. पुलिस की स्थिति: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंचम कुमार के अनुसार, परिजनों के आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बीती घटना (कल शुक्रवार): पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर दी जान इससे पहले शुक्रवार (9 जनवरी) को शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पास 31 वर्षीय दिग्विजय कुमार ने खुदकुशी कर ली थी. दिग्विजय क्षेत्र के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी और सेवानिवृत्त पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह के बड़े पुत्र थे. सुसाइड नोट में दर्द: मौत से पहले युवक ने एक भावुक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी और ससुराल वालों द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया गया है. टूटा परिवार: मात्र 2 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन 20 दिन पहले ससुराल वाले पत्नी और बच्ची को लेकर चले गए थे, जिससे दिग्विजय गहरे सदमे में थे. सनसनीखेज सवाल: आखिर क्यों मौत को गले लगा रहे युवा? समस्तीपुर में लगातार दो दिनों में दो युवाओं की मौत ने पुलिस और समाज की चिंता बढ़ा दी है. एक ओर जहाँ घरेलू कलह जान ले रही है, वहीं दूसरी ओर अचानक उठाए गए कदम परिवारों को तबाह कर रहे हैं. अलर्ट: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है. किसी भी मानसिक तनाव की स्थिति में अपनों से बात करें या हेल्पलाइन की मदद लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है