Bihar/Samastipur News:समस्तीपुर में फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर ”टॉर्चर कैंप”: वसूली, पिटाई और बदहाली; MVI-DTO की छापेमारी में दर्जनों गाड़ियां जब्त.
समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा में फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश, एमवीआई व डीटीओ ने जब्त की दर्जनों गाड़ियां
Bihar/Samastipur News:मोरवा (समस्तीपुर). समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत बनबीरा पंचायत में फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर लंबे समय से चल रहे एक बड़े गोरखधंधे का सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है. स्काई वर्ल्ड फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के भारी हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) विवेक चन्द्र पटेल, मोटरयान निरीक्षक (MVI) और थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कैंप में छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने सेंटर परिसर से बड़े पैमाने पर संदिग्ध गाड़ियों की छानबीन की और दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया. युवाओं का आरोप है कि ट्रेनिंग के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उगाही और शोषण का खेल घटना के संबंध में पीड़ित युवकों ने अधिकारियों को बताया कि राजा यादव और उनके पिता महेश प्रसाद यादव द्वारा संचालित इस कैंप में बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 200 अभ्यर्थी ट्रेनिंग के लिए आए थे. रहने, खाने और ट्रेनिंग के नाम पर प्रत्येक छात्र से 12 से 18 हजार रुपये तक वसूले गए. भारी वसूली के बावजूद छात्रों को जानवरों जैसी स्थिति में रखा जा रहा है. अभ्यर्थियों को शौचालय के लिए खेतों में जाना पड़ता है और उचित खाना तक नसीब नहीं हो रहा. विरोध करने पर कमरों में बंद कर पिटाई युवाओं का गंभीर आरोप है कि जब भी किसी छात्र ने कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई, उसे अलग-अलग कमरों में बंद कर बेरहमी से पीटा गया. इस मामले में पहले भी कई बार हलई थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से संचालकों के हौसले बुलंद थे. शनिवार को जब पैसा लौटाने के वादे से संचालक मुकर गया, तो अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया और कैंप में जमकर हंगामा हुआ. जांच और कार्रवाई मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. जब्त की गई दर्जनों गाड़ियों के कागजातों की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संस्थान पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, हंगामा बढ़ता देख संचालक राजा यादव ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्वों की वजह से विवाद हुआ है और वे छात्रों की फीस लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
