Bihar/Samastipur News:बकरी के लिए चारा लाने गई थी तारा, करंट ने छीनी जिंदगी, परिवार में पसरा मातम.
समस्तीपुर: मौत कब और किस रूप में सामने खड़ी हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. समस्तीपुर जिले के नौआचक पंचायत में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है
Bihar/Samastipur News:समस्तीपुर: मौत कब और किस रूप में सामने खड़ी हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. समस्तीपुर जिले के नौआचक पंचायत में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहाँ एक महिला के लिए मवेशियों का चारा लाना उसकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ. पेड़ में दौड़ रहा था ”करंट” घटना शुक्रवार देर शाम की है. नौआचक पंचायत के वार्ड संख्या-2 की रहने वाली 40 वर्षीय तारा देवी (पति- पवन दास) रोजाना की तरह अपनी बकरियों के लिए चारा लेने निकली थीं. गांव के पास ही एक पेड़ से बिजली का 11 हजार वोल्ट का हाई-वोल्टेज तार सटा हुआ था. बारिश या नमी की वजह से पूरे पेड़ में करंट प्रवाहित हो रहा था. जैसे ही तारा देवी ने चारा काटने के लिए पेड़ को छुआ, वह भीषण करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इंतजार जब मातम में बदल गया जब अंधेरा होने के बाद भी तारा देवी घर नहीं लौटीं, तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. बदहवास परिजन उन्हें ढूंढते हुए खेत की ओर निकले. वहां का नजारा देख सबकी रूह कांप गई; तारा देवी बेसुध जमीन पर पड़ी थीं. पास जाकर देखा गया तो उनकी नब्ज थम चुकी थी. इस खबर के फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस की कार्रवाई हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
