Samastipur News:आसनसोल से भटका हुआ बच्चा समस्तीपुर जंक्शन से बरामद

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दो बच्चों को रेस्क्यू किया है. इसमें एक बच्चा आसनसोल से भटका हुआ था.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 27, 2025 7:11 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दो बच्चों को रेस्क्यू किया है. इसमें एक बच्चा आसनसोल से भटका हुआ था. जबकि दूसरी बच्ची हलई की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार देर रात जवान सुमित कुमार, रोहित कुमार व ज्योति कुमारी गश्त के दौरान प्लेटफार्म 5 पर लावारिस हालत बच्चे घूमते हुए मिले. बाद में ज्योति कुमारी के पूछताछ करने पर थाना हलई बताया. साथ ही बच्ची ने यह भी बताया कि हमको दोस्त के घर दानापुर जाना है. समस्तीपुर आ के भटक गई है. महिला आरक्षी के सहयोग से बच्ची को लेकर पोस्ट पर लाया गया. इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई. पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार व बबली कुमारी को नाबालिग बच्ची को देखरेख एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए दिया गया. दूसरे मामले में सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी व अवधेश कुमार झा के गश्ती के क्रम में प्लेटफार्म 2/3 पर 19165 से आसनसोल के रहने वाले किशोर को रेस्क्यू किया गया. वह 7- 8 दिनों से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी आदि से भटकते हुए समस्तीपुर पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है