Samastipur News:बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर स्वीकृत कराया ऋण, प्राथमिकी दर्ज

शहर में इंडियन बैंक के स्थानीय शाखा में नकली आभूषण गिरवी रखकर ऋण स्वीकृत कराने का मामला उजागर हुआ.

By Ankur kumar | October 22, 2025 5:44 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: शहर में इंडियन बैंक के स्थानीय शाखा में नकली आभूषण गिरवी रखकर ऋण स्वीकृत कराने का मामला उजागर हुआ. इस बाबत इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय मुजफ्फरपुर के प्रमुख प्रेरणा कुमारी ने समस्तीपुर नगर थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इंडियन बैंक समस्तीपुर शाखा में तीन खाता धारक और चार पैनल जांचकर्ता सहित सात लोगों को नामजद आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा लगुनियां सुर्यकंठ निवासी जगदीश महतो के पुत्र रवि रंजन कुमार, आजाद नगर मोहल्ला के सुरेश राय की पत्नी आशा देवी, नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड भूतनाथ चौक निवासी योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार ने इंडियन बैंक समस्तीपुर शाखा में सोने का नकली आभूषण गिरवी रखकर गोल्ड लोन स्वीकृत कराया था.

समस्तीपुर इंडियन बैंक शाखा में जालसाजी का मामला उजागर, तीन ऋण धारक और चार पैनल जांचकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इसमें इंडियन बैंक समस्तीपुर शाखा में पैनल जांचकर्ता नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी सिंघल ज्वेलर्स के संचालक लखन लाल गुप्ता के पुत्र मोहन कुमार, गुप्ता आभूषणालय के संचालक राम नारायण प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजू कुमार गुप्ता, पटोरी थाना क्षेत्र के सिनेमा चौक निवासी विजय ज्वेलर्स के संचालक विजय कुमार गुप्ता के पुत्र विपिन कुमार, भोजपुर जिला के आरा स्थित कर्मनटोल निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार की भूमिका भी संदेहास्पद है. चूंकि, बैंक के पैनल जांचकर्ता ही गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले ऋणधारकों के स्वर्ण आभूषण काे प्रमाणित कर उसका मूल्यांकन करते हैं. पैनल जांचकर्ता ने जानबूझकर जाली स्वर्ण आभूषण को असली प्रमाणित किया और उसका मूल्यांकन किया. इससे इंडियन बैंक समस्तीपुर शाखा को 11 लाख 20 हजार 999 रुपये एवं ब्याज का आर्थिक नुकसान हुआ है. ज्ञातव्य हो कि पूर्व में ही नगर थाना क्षेत्र के कई बैंक शाखाओं में नकली आभूषण गिरवी रखकर गोल्ड लोन स्वीकृत मामला उजागर हो चुका है. इसमें बैंक के पैनल जांचकर्ता भी जालसाजों की मदद करते हैं. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है