Samastipur News:अल हसन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में हुई व्याख्यान माला

अल हसन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में पांचवीं विशेष व्याख्यान माला हुई. मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश नागेन्द्र नाथ चौधरी ने भारतीय संविधान, लोकतंत्र व शिक्षक एक संविधान निर्माता के रूप में विषय पर विस्तार से बताया

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 29, 2025 6:55 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : अल हसन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में पांचवीं विशेष व्याख्यान माला हुई. मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश नागेन्द्र नाथ चौधरी ने भारतीय संविधान, लोकतंत्र व शिक्षक एक संविधान निर्माता के रूप में विषय पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा भारत का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है. भारत के संविधान का दो महत्वपूर्ण पहलू है मौलिक अधिकार व भौतिक कर्तव्य शिक्षा लोकतंत्र को मजबूत करता है. शिक्षा विद्यार्थी व शिक्षक को जोड़ता है. लोकतंत्र में शिक्षा का उद्देश्य आत्मनिर्भर बनाना शिक्षा के बिना लोकतंत्र का विकास संभव नहीं हो सकता है. पर प्रकाश डाला. कॉलेज के चेयरमैन अलहाज खुर्शीद आलम फरीदी सेक्रेटरी एहतेशाम फरीदी, मसरुर अख्तर फरीदी प्राचार्य डॉ मो. अबादुर रहमान अंसारी आदि ने पूर्व न्यायाधीश का स्वागत बुके दे कर किये. इस अवसर पर डॉ मो. ईनामउद्दीन ने बताया कि नैक के अंतर्गत विशेष व्याख्यान संस्था के लिए उपकरण है जो ज्ञान के विस्तार अनुभव साझा करने व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार में मदद करता है. संचालन प्राचार्य डॉ अबादुर रहमान अंसारी की अध्यक्षता में की गई. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मो. अकबरूल कादीरी ने किया. इस अवसर पर डॉ कामिनी कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, स्नेहलता कुमारी, दीपक कुमार झा, जांनिसार अनवर, शिव शंकर शर्मा, अमरेन्द्र कुमार झा, सुजीत कुमार, विवेक कुमार, रोहित कुमार, निशांत कुमार, मो. हामिद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है