Samastipur News:भूमि विवाद में खूनी झड़प, पति-पत्नी घायल, रेफर

थाना क्षेत्र के खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड 2 डीह टभका में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की संध्या हुई मारपीट की घटना में एक दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 8, 2025 6:41 PM

Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड 2 डीह टभका में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की संध्या हुई मारपीट की घटना में एक दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रामपुकार महतो (60) और उनकी पत्नी मीता देवी (56) शामिल हैं. घायलों को परिजनों द्वारा तत्काल विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. पीके शाह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसमें रामपुकार महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि गांव के ही दो व्यक्तियों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामले को शांत किया. पुलिस के जाने के बाद गांव के ही नामचीन 8-10 व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से रामपुकार महतो और मीता देवी पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने बताया कि पुलिस को बुलाने के शक में दंपती को निशाना बनाया गया. परिजनों ने बताया कि प्रथम बार हुई मारपीट के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हमलावर ने परी चौक के समीप रोककर लाठी डंडा से मारपीट कर दोबारा जख्मी कर दिया. ज्ञात हो कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व में हुई मारपीट की घटना का मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है