Samastipur News:उजियारपुर के पतैली में किराना दुकान से लाखों की चोरी
थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड सात में एक किराना दुकान से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान व नगद रुपये चोरी कर फरार हो गये.
Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड सात में एक किराना दुकान से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान व नगद रुपये चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी उस समय हुई जब पतैली पश्चिमी निवासी दुकानदार फेकन झा मंगलवार की अहले सुबह अपनी दुकान खोलने आये. देखा कि दुकान में रहे सभी सामग्री बिखडे पड़े थे. बताते हैं कि चोर इतना शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया कि दुकान में लगाये गये सीसीटीवी को भी लेकर चले गये. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान सड़क किनारे रहने के बावजूद वहां प्रतिदिन सोते थे. सोमवार की रात के करीब 12 बजे दुकान में पूजा कर घर चले गये. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के अनुसार चोरों ने दुकान के बगल में रहे आम के पेड़ पर चढ़कर एलबेस्टर्ड का क्लैपू खोल दिया. दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना की है. चोरों ने दुकान से बोरा में रहे शिखर, शैम्पू, हार्लिक्स, डबल परी तेल व गल्ला से नगदी सहित लाखों की चोरी कर ली. जानकारी मिलते ही उजियारपुर थाना से दलबल के साथ पहुंचे एसआई बिहारी कुमार ने घटना की जांच की. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
