Samastipur News:केजीबीवी की बालिकाओं ने सीखेगी कराटे के दांव

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं. इससे छात्राएं स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बन रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 27, 2025 6:45 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं. इससे छात्राएं स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बन रही है. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि केजीबीवी सिंघिया, पूसा, शिवाजीनगर, विभूतिपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, कल्याणपुर, विद्यापतिनगर, रोसड़ा, खानपुर व दलसिंहसराय की छात्राओं को 36 दिनों तक कम से कम दो घंटे का प्रशिक्षण मार्शल आर्ट का दिया जायेगा. इसके लिए उपस्थिति पंजी भी संधारित किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि छात्राओं को शिक्षा, सुरक्षा वसशक्तिकरण के बारे में जागरूक करना है. छात्राओं को सिखाया जा रहा है कि पेन, पेंसिल, हेयर पिन, क्लचर, कंघा, नेल कटर, कड़ा, अंगूठी, बेल्ट, दुपट्टा, पानी की बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स, ब्लेड, पेपर कटर, चाकू स्प्रे आदि का प्रयोग कर अपना कैसे बचाव कर सकती हैं. इसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ मार्शल आर्ट और कराटे की कई विधाओं को बताया जायेगा. बालिकाओं में आत्मानुशासन के साथ स्वयं की सुरक्षा को लेकर दिये जा रहे प्रशिक्षण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. प्रशिक्षण देने से छात्राओं का आत्मबल भी बढ़ रहा है. वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है