Samastipur News:जयनगर-मोकामा के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन

कार्तिक पूर्णिमा पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल कार्तिक स्नान स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन करेगा.

By Ankur kumar | November 4, 2025 6:27 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल कार्तिक स्नान स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन करेगा. सभी विशेष अनारक्षित ट्रेनें विभिन्न समयों पर चलायी जायेगी. ताकि श्रद्धालु 5 नवम्बर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हो सकें. जानकारी मिली है कि एक ट्रेन नरकटियागंज से सोनपुर वाया बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मुजफ्फरपुर, सोनपुर के बीच चलेगी. इसमें डेमू के 10 डब्बे होंगे. यह विशेष ट्रेन नरकटियागंज से 22:30 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन बेतिया, बापूधाम मोतिहारी व मुजफ्फरपुर होते हुए सोनपुर स्टेशन जायेगी. इसी तरह जयनगर से मोकामा वाया मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के बीच चलेगी. कोच संरचना 15 डब्बे की होगी. यह विशेष ट्रेन जयनगर से 21 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी होते हुए मोकामा तक जायेगी. यह ट्रेन जयनगर से समस्तीपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रुकती हुई जायेगी. यह ट्रेन गढ़हरा, चकिया, थर्मल, राजेंद्र पुल एवं दिनकर ग्राम, सिमरिया स्टेशनों पर भी रुकेगी. वहीं सहरसा से मनिहारी वाया बनमनखी, पूर्णियां कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, मनिहारी के बीच चलेगी. कोच संरचना 14 अनारक्षित डब्बे की होगी. यह विशेष ट्रेन सहरसा से 22 बजे प्रस्थान करेगी. यह मार्ग में बनमनखी, पूर्णियां कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार होते हुए मनिहारी तक जायेगी.

::::::::::::::::::::::::

इन सभी विशेष ट्रेनों का संचालन कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है. रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान स्टेशन एवं ट्रेन में अनुशासन बनाये रखें.

अनन्या स्मृति

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

समस्तीपुर मंडलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है