Samastipur News:शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
प्रखंड के धर्मागतपुर बथुआ में बुधवार से आयोजित हुए सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
Samastipur News:पूसा : प्रखंड के धर्मागतपुर बथुआ में बुधवार से आयोजित हुए सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें कन्याओं के अलावा महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. गाजे-बाजे व घोड़े-ऊंट के साथ निकाली यात्रा के दौरान कन्याओं और श्रद्धालुओं ने बिरौली घाट पहुंच कर पूजा-अर्चना की. कलश में जल भरा. इसके बाद वापस बथुआ स्थित महायज्ञ स्थल पर पहुंचे. महायज्ञ की शुरुआत की गयी. इस कलश यात्रा में ग्रामीणों ने भी काफी सहयोग किया. कलश यात्रा के दौरान बीच रास्ते के गांव पातेपुर और दिघरा में कन्याओं के साथ-साथ श्रद्धालुओं शर्बत पिलाया गया. इस महायज्ञ में मुख्य रूप से लगे कर्ता धर्ता सुबोध शर्मा व प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ के दौरान दिन के 2 बजे से संध्या 6 बजे तक प्रतिदिन कथावाचक शिव किशोरी का कथावाचन होगा. कथा के बाद पुनः 7 बजे से 10 बजे तक रासलीला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि महायज्ञ स्थल पर प्रतिदिन और चौबीसों घंटे मंत्रोच्चार के साथ हवन भी चलता रहेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बालका नंद महाराज के अलावा धर्मागतपुर बथुआ के ग्रामवासी तन मन और धन से लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
