Samastipur News:प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

प्रखंड के मारीच पंचायत के हुसैनीपुर में नवनिर्मित काली मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई.

By Ankur kumar | November 4, 2025 7:16 PM

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के मारीच पंचायत के हुसैनीपुर में नवनिर्मित काली मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बताया जाता है कि कलश यात्रा में शामिल होकर लोग विभिन्न मार्गों से गुजरे. जल लेकर जब जग मंडप पर पहुंचे तो पूरा क्षेत्र भक्ति में गुलजार दिखा. मौके पर बड़े पैमाने पर लोगों ने सहयोग किया. महिलाओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया. मौके पर सुशील कुमार जायसवाल, नवीन कुमार सिंह, प्रेम सिंह, सुबोध कुमार, सरोज कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार, दीप नारायण चौधरी, राम दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे. मुख्य पुरोहित के रूप में सुधीर झा अनुष्ठान को संपन्न करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है