Samastipur News:कार्यशाला में दी गयी जानकारी को धरातल पर उतारने का निर्देश

इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में हुआ.

By ABHAY KUMAR | July 26, 2025 6:44 PM

Samastipur News: उजियारपुर : इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में हुआ. उद्घाटन बीईओ विशाल कुमार, लेखापाल रमण लाल, सुजीत कुमार, प्रशिक्षक श्याम बाबू सहनी व हरि शंकर पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीईओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्यशाला में बताये जाने वाले बिंदुओं को आत्मसात करते हुए उसे अपने विद्यालय में कार्यरूप दें. प्रशिक्षकों ने कहा कि वायुमंडलीय बदलाव का हमारे दैनिक जीवन शैली पर गलत असर पड़ रहा है. इससे बचाव के लिए हमें पर्यावरण जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक वृक्ष हमारे समस्याओं का समाधान है. मौके पर समन्वयक सुधाकर महतो, रामानुज कुमार, प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार पासवान, शिक्षक अनुज कुमार, गणेश झा, कुंदन ठाकुर, राजेश प्रसाद, रश्मि प्रभा, अंजु सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, खुशबू प्रवीण, मुन्ना पासवान, मो. अबू लैस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है