Samastipur News:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान
पर्व के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. इसे ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
Samastipur News: हसनपुर : पर्व के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. इसे ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. रेल प्रशासन का उद्देश्य लोग टिकट लेकर ही यात्रा करें ऐसा है. बेटिकट यात्रा करना अपराध है. इसका संदेश देना है. इसी को लेकर टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर सीटीटीआई एके मुकुल के नेतृत्व में विभिन्न गाड़ियों में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. जिससे बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. टीम ने हसनपुर आरपीएफ के सहयोग से कई लोगों को पकड़ा. गाड़ियों में लोगों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की. बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ टीम गठित कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके. उन्होंने बताया की इस खंड पर समस्तीपुर से हसनपुर एवं हसनपुर से समस्तीपुर के बीच जांच अभियान चलाया गया. जिसमें कई बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि चलाये गये जांच अभियान में 42 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. साथ ही अनबुक लगेज में 154 लोगों को पकड़ा गया. जिससे 20820 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एलबी राम, एएसआई संजीत प्रसाद, सीटीटीआई अंजनी कुमार मुकुल, राजेश झा, सरोज कुमार, शशि कुमार ठाकुर, केके बेब्जा, शिवशंकर राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
