Samastipur News:आम लोगों की तरह रेलकर्मियों को भी मुफ्त बिजली की पहल
बिहार व झारखंड में आम लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिलती है. जबकि रेल आवास में रहने वाले रेल कर्मचारी को भी मुफ्त बिजली की सुविधा से कोसों दूर हैं.
Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार व झारखंड में आम लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिलती है. जबकि रेल आवास में रहने वाले रेल कर्मचारी को भी मुफ्त बिजली की सुविधा से कोसों दूर हैं. ऐसे में इन रेल कर्मचारियों को भी मुफ्त बिजली की सुविधा मिले इसके लिए रेलवे की ओर से पहल शुरू की गई है. इस बाबत ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मनोज कुमार ने बताया कि महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के पत्र के आलोक में बिहार सरकार के तर्ज पर रेल आवासधारी को भी 200 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा प्रदान की जायेगी. इस संबंध में सहायक कार्मिक अधिकारी प्रभात कुमार महोदय द्वारा प्रधान मुख्य विधुत इंजीनियरिंग को पत्र दिया गया है. ताकि रेल कर्मचारियों को भी यह लाभ मिल सके. अनुमोदन के बाद यह सुविधा लोगो को मिल सकेगी. बताते चलें कि बिहार में 125 और झारखंड में 200 यूनिट फ्री बिजली लोगों को दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
