Samastipur News:स्वास्थ्य मेला में दी गई परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी

विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 6:11 PM

Samastipur News:उजियारपुर : विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने नेतृत्व करते हुए आशा कार्यकर्ताओं को योग्य दंपतियों एवं समुदाय के अन्य लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि उजियारपुर सीएचसी में बुधवार व शनिवार को स्थायी साधनों की सुविधा प्रशिक्षित चिकित्सकों द्बारा दी जाती है. उन्होंने पुरुषों को भी परिवार नियोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित सरल और प्रभावी प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के बाद अगले ही दिन से वे अपने नियमित कार्य में लौट सकते हैं. इसमें किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी व कार्य क्षमता में कमी नहीं आती. बीसीएम पूनम कुमारी एवं परामर्शदाता सुषमा कुमारी ने छाया और माला-एन जैसे अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग, प्रक्रिया और उपयुक्त समय पर इनके प्रयोग की जानकारी दी. इससे महिलाएं सुरक्षित एवं योजनाबद्ध मातृत्व का निर्णय ले सकें. मौके पर जयशंकर चौधरी, सुप्रिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है