Samastipur News:किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा समस्तीपुर के तत्वावधान में गंगौली मंदा पंचायत में गुरुवार को ''जन कृषि कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.
Samastipur News: विभूतिपुर : कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा समस्तीपुर के तत्वावधान में गंगौली मंदा पंचायत में गुरुवार को ””जन कृषि कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया मनोज कुमार ने की. शुरुआत सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने किया. उन्होंने रबी मौसम में अपनाई जाने वाली वैज्ञानिक तकनीकों के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. चौपाल में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों ने किसानों को तकनीकी और योजनागत जानकारी से अवगत कराया. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सतेंद्र कुमार ने उद्यान निदेशालय की योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशि रंजन ने आत्मा योजना के उद्देश्यों, किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और तकनीकी सहयोग की विशेषताओं को विस्तार से बताया. कृषि समन्वयक मुकेश रंजन ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी. समापन सहायक तकनीकी प्रबंधक विपुल भारती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
