Samastipur News:भारतीय संविधान विभूतियों के अथक प्रयासों का परिणाम : प्रो. अरुण

संविधान दिवस पर शहर के वीमेंस कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा संविधान दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 26, 2025 6:31 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : संविधान दिवस पर शहर के वीमेंस कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा संविधान दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया एवं संविधान-शपथ ग्रहण कराया गया. प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण की अध्यक्षता तथा एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रिंकी कुमारी के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर संविधान दिवस थीम “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक परिचर्चा की गई. प्रधानाचार्य प्रो. कर्ण ने कहा कि भारत का संविधान महान विभूतियों के अथक प्रयासों का परिणाम है. इसका पालन करना केवल हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि उन महान निर्माताओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी है. एनएसएस पदाधिकारी ने संविधान दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत का संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था में पूर्ण विश्वास रखता है. डॉ. नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि जब तक संविधान का पालन नहीं होगा, तब तक उसके विशाल स्वरूप का कोई औचित्य नहीं है. डॉ. सुरेश साह ने कहा कि संविधान निर्माण में अनेक महापुरुषों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. डॉ. सोनी सलोनी, छात्रा अमृता कुमारी, खुशी कुमारी , प्रज्ञा पुष्प, रूपा कुमारी और अन्य छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में डॉ. कविता वर्मा, डॉ. काजल श्रीवास्तव, डॉ. संगीता, डॉ. मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ. अपूर्वा मुले, डॉ. सोनी सिन्हा, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. मीना कुमारी ब्रह्माणी, डॉ शबनम कुमारी, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ शाहनाज आरा, राधा कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है