Samastipur News:मारपीट कर किया पति-पत्नी को जख्मी

थाना क्षेत्र के चांदचौर मोकररिर वार्ड सात निवासी भुनेश्वर दास की पत्नी सीता देवी ने थाने में आवेदन देकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 26, 2025 7:07 PM

Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मोकररिर वार्ड सात निवासी भुनेश्वर दास की पत्नी सीता देवी ने थाने में आवेदन देकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव में गाछी के निकट घास काट रही थी. इसी बीच कंतलाल सिंह उनकी पत्नी व पुत्र ने उनके साथ मारपीट करने लगे. चिल्लाते अपने घर पहुंच कर सारी बात पति को बतायी. इस घटना के दूसरे दिन पति के साथ पूछताछ करने गये तो उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने गालीगलौज करते हुए फिर से मारपीट करने लगे. इसी बीच मेरे पति पर कुदाल से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों पति-पत्नी का इलाज पीएचसी उजियारपुर में कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से पुलिस ने नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. धराया नशेड़ी जलेश्वर साह के पुत्र अजय साह बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है