Samastipur News:पीएम श्री विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के लिए एचएम व शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

जिले के 27 पीएम श्री विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए एचएम व शिक्षकों को अब प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By Ankur kumar | October 22, 2025 6:00 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के 27 पीएम श्री विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए एचएम व शिक्षकों को अब प्रशिक्षण दिया जायेगा. पीएमश्री विद्यालयों को कैसे चलाना, इसे हेडमास्टर और शिक्षक सीखेंगे. पीएम श्री विद्यालयों के लिए यह निर्देश मिला है. विभाग ने निर्देश दिया है कि इन स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों का क्षमता संवर्द्धन करवाया जायेगा. पीएम श्री विद्यालयों में 52 गतिविधियों की शुरुआत की गई है. इसमें ड्रोन ट्रेनिंग से लेकर अलग-अलग लैब शामिल हैं. इन गतिविधियों को कैसे चलाना है, बच्चों को किन-किन योजनाओं का लाभ देना है. वहीं पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों का सरकारी संस्थानों में शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा. इन्हें सरकारी काम के बारे में बताया जायेगा. साथ ही शिक्षकों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. योजना के तहत नये विद्यालयों की स्थापना और मौजूदा विद्यालयों को मजबूती से सुधार करना है. अध्ययन सामग्री और पुस्तकों की उपलब्धता को बढ़ाना ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके. स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहित करना ताकि छात्र कंप्यूटर का सही उपयोग कर सकें और आधुनिक तकनीक के साथ काम करने में सक्षम हों. इसका उद्देश्य महिला छात्रों की शिक्षा को बढ़ाना और उन्हें उचित शिक्षा सुविधा प्रदान करना है. बताते चलें कि प्लस टू उच्च विद्यालय लगमा,सिंघिया, बीएनबीएच स्कूल बंगरहट्टा, सिंघिया, जीवी हाई स्कूल शाहपुर पटोरी, उच्च विद्यालय बाघी,ताजपुर, हाईस्कूल बढ़ौना विद्यापतिनगर, गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय शिवाजीनगर, तिरहुत एकेडमी, समस्तीपुर, बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा, गनौर दास उच्च विद्यालय बिनगामा मोहनपुर, पीएसपी उच्च विद्यालय बिथान, डीपीजीसीपी बालिका उच्च विद्यालय कल्याणपुर चौक, प्लस टू आरजेएसटी उच्च विद्यालय रासपुर पतसिया मोहिउद्दीननगर, बीएस उच्च विद्यालय आतापुर नकौनी हसनपुर, बीआरआर उच्च विद्यालय मोरवा, बालिका उच्च विद्यालय पूसा, प्लस टू गर्वनमेंट हर्षित उच्च विद्यालय अख्तियारपुर खजुरी, डा. आरएमएल उच्च विद्यालय पचपैका उजियारपुर,एएनएस बालिका उच्च विद्यालय सुल्तानपुर, मोहिउद्दीननगर, प्लस टू किसान उच्च विद्यालय मोरसंड,पूसा, प्लस टू आरएच विद्यालय मिश्रौलिया, विभूतिपुर,छत्रधारी इंटर स्कूल दलसिंहसराय, अशोक स्मारक उच्च विद्यालय बंघारा दलसिंहसराय, गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, समस्तीपुर, बीटी इंटर विद्यालय किशनपुर, वारिसनगर, बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर देसुआ, उजियारपुर का चयन किया गया है.

नहीं हो सकी वर्ग 6 से 8 के बच्चों की पढ़ाई

पीएम श्री योजना के तहत जिले के 27 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस सत्र से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद पर अब पानी फिर गया है. सात माह से अधिक चालू सत्र के बीत चुके हैं लेकिन अब तक गतिरोध व मार्गदर्शन के पेंच में आगे की कार्रवाई फंसी हुई है. चयनित पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन करने की प्रक्रिया जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है. विदित हो कि माह मार्च के अंतिम सप्ताह में पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन कर जिस तरह से सूची जारी की गयी थी. उस पर सवाल खड़े करते हुए जिला शिक्षा विभाग को जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अभिभावकों ने कटघरे में खड़ा कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है