Samastipur News:विकास सिंह लिखित पुस्तक का राज्यपाल ने किया लोकार्पण
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकासचंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक पुस्तकालय विज्ञान एवं प्रबंधन का लोकार्पण राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया.
Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में ब्रह्मपुरा निवासी रामकुमार सिंह के पुत्र एवं बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकासचंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक पुस्तकालय विज्ञान एवं प्रबंधन का लोकार्पण राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया. राज्यपाल ने पुस्तक पर हस्ताक्षर कर लेखक को शुभकामनाएं दीं. इस क्रम में लेखक द्वारा पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में किये गये कार्यों की प्रशंसा की. विकास चंद्र सिंह ने बताया कि यह पुस्तक बिहार विधानसभा लाइब्रेरी सहित राज्य की सभी प्रमुख पुस्तकालयों में छात्रों के अध्ययन के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी. गौरतलब है कि विकास चंद्र सिंह विगत कई वर्षों से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लाइब्रेरी के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा देने व छात्रों को शैक्षणिक दृष्टिकोण से बेहतरी के लिए लगातार मुहिम चला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
