Samastipur News:आउटपुट देना सकारात्मक सोच का नतीजा : डीएम
बिहार विधान सभा चुनाव में कर्मियों ने परिस्थिति के अनुसार आउटपुट देना सकारात्मक सोच का नतीजा रहा. ज्ञानवर्धन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है.
Samastipur News:पूसा : बिहार विधान सभा चुनाव में कर्मियों ने परिस्थिति के अनुसार आउटपुट देना सकारात्मक सोच का नतीजा रहा. ज्ञानवर्धन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है. उक्त बातें डॉ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्यापति सभागार में विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य को लेकर समीक्षा सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कही. कहा कि लोकतंत्र की सफलता उसके कर्मठ और निष्पक्ष कर्मियों पर टिकी होती है. समस्तीपुर ने इस निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया है. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी श्री कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, डीसीसी शैलजा पांडेय, एडीएम राजस्व ब्रजेश कुमार, एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार व एनडीसी रजनीश कुमार राय ने संयुक्त रूप से की. इसके वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. बैठक में डीएम श्री कुशवाहा ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी निर्वाची पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, सभी नोडल अधिकारी, सभी कोषांग प्रभारी व विभिन्न विभागों के संबंधित कर्मियों के योगदान की सराहना की. इस अवसर पर डीएम ने निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया. मौके पर नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश, बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, एएसपी संजय कुमार पांडेय, एसडीओ सदर दिलीप कुमार, आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
