Samastipur News:शिविर में किया गया 30 महिलाओं का बंध्याकरण

प्रखंड के सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | December 6, 2025 7:09 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस कड़ी में शनिवार को सीएचसी परिसर में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर शिविर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया. इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि इसमें पुरुषों की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित सरल एवं स्थाई प्रक्रिया है. जिससे जुड़े मित्र को और भारतीयों को दूर करने की आवश्यकता है. इस दौरान जननी सूर्या क्लीनिक के सौजन्य से 30 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया. इस मौके पर डॉ.एबी सहाय, प्रबंधक अशोक चौधरी, नवनीत कुमार, सुषमा कुमारी, पूजा देवी, प्रतिभा कुमारी, राहुल कुमार, अजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है