Samastipur News:बिजली की शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी मोहल्ला वार्ड 29 स्थित जेनरल स्टोर व किराना के हॉलसेल दुकान में शनिवार सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी
Samastipur News: समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी मोहल्ला वार्ड 29 स्थित जेनरल स्टोर व किराना के हॉलसेल दुकान में शनिवार सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. जिसके बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इससे पहले आसपास के लोगों पर काबू पा लिया था. अगलगी में लाखों रुपये मूल्य के सामान के क्षति का अनुमान है. पीड़ित दुकानदार संजय कुमार साह ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर सुंदर किराना एवं जेनरल स्टोर के हॉलसेल दुकान संचालित करते हैं. शनिवार सुबह करीब तीन बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सामान की क्षति हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
