Samastipur News:बिचौलियों की भूमिका पर फूटा किसानों का गुस्सा

प्रखंड क्षेत्र के चकथात पश्चिम पंचायत में शनिवार को आयोजित किसान चौपाल में अनुदानित बीज, उर्वरक, पौधा वितरण एवं बिचौलियों के दखल का मुद्दा पूरी तरह हावी रहा.

By ABHAY KUMAR | December 6, 2025 7:20 PM

Samastipur News:रोसड़ा : प्रखंड क्षेत्र के चकथात पश्चिम पंचायत में शनिवार को आयोजित किसान चौपाल में अनुदानित बीज, उर्वरक, पौधा वितरण एवं बिचौलियों के दखल का मुद्दा पूरी तरह हावी रहा. जहां कृषि समन्वयक ने चौपाल के उद्देश्यों व किसानों को मिलने वाली तकनीकी जानकारी पर चर्चा की. वहीं दूसरी ओर उपस्थित किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलियों की भूमिका पर कड़ा रोष जताया. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक नहीं पहुंच रहा है. किसान भोला यादव ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति बिचौलिये का काम करता है. जिसकी वजह से किसानों को अनुदानित योजनाओं से वंचित होना पड़ता है. किसान रामनरेश सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदानित बीज, उर्वरक, लीची, आम आदि की सही जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचाई जाती. किसान अनिल महतो, विक्रम सिंह, नागेश्वर महतो, हरि महतो, जगदीश महतो, किरण महतो, राम पुनीत महतो, राम बहादुर पासवान, विनोद महतो, यशवंत महतो, बृजनंदन कुंवर, शंकर कुंवर सहित कई किसानों ने एक स्वर में बिचौलियों को हटाने व पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की. दूसरी ओर कृषि समन्वयक बालमुकुंद ने कहा कि पंचायत स्तर पर किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच आधारित संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा. फसल अवशेष प्रबंधन व जैविक खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जायेगा. रबी मौसम में फसलों के रोग कीट प्रबंधन की तकनीकी जानकारी दी जायेगी. सूक्ष्म सिंचाई पद्धति ड्रिप व स्प्रिंकलर को अपनाने पर विशेष जोर दिया जायेगा. कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं चतुर्थ कृषि रोडमैप से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी. स्थानीय समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से किया जायेगा. चौपाल में पैक्स अध्यक्ष पिंटू सिंह, संजय कुमार सिंह, एटीएम आलोक कुमार देव, पौधा संरक्षक सुभाष चंद्र सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रीति कुमारी, कृषि सलाहकार रामकृपाल दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है