Samastipur News:गणपति बप्पा मोरिया की ध्वनि से गूंजायमान हुआ चीनी मिल परिसर
गणपति बप्पा मोरिया की ध्वनि से शहर का चीनी मिल कैंपस गूंजायमान हो रहा है.
Samastipur News: समस्तीपुर : गणपति बप्पा मोरिया की ध्वनि से शहर का चीनी मिल कैंपस गूंजायमान हो रहा है. माता राम कुमारी देवी की स्मृति में अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के सौजन्य से गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना कर 5 दिनी पूजा आरंभ की गयी. अपोलो डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार बताया कि कि चीनी मिल परिसर स्थित महादलित टोला के युवाओं के अनुरोध पर गणेश पूजा का आयोजन विगत 15 वर्षों से किया जा रहा है. निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार की देखरेख में गठित कमेटी श्री श्री 108 गणपति पूजा समिति के तत्वाधान में पूजा की जारी है. डॉ कुमार पूजा में शिरकत करने वाले भक्तों से कहा कि गणेश सुख-शांति के दाता हैं. इनकी पूजा से मन की इच्छा पूरी होती है. जब से इस स्थल पर विघ्नहर्ता गणेश की पूजा आरंभ हुई है लोगों में विकास की धारा बहने लगी है. लोजपा के वरिष्ठ नेता नीरज भारद्वाज ने कहा कि डॉ कुमार सामाजिक कार्यों में हमेशा से बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. समाज में चिकित्सा के अलावा इनकी एक अलग पहचान है. पूजा समिति के सदस्य राबिन कुमार ने बताया कि युवाओं एवं डॉ कुमार के मार्गदर्शन के अनुसार पूजा की जाती है. डॉ कुमार का भरपूर सहयोग मिलता है. 1 सितंबर को मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद मूर्ति विसर्जित किया जायेगा. इस अवसर पर सतीश कुमार, उज्वल, मनीष, गेविन, आयुष कुमार, चुनमुन, अजय, सूरज कुमार, धर्मवीर, दीपक, सतीश सिंह, संजीत, कुमार, आदित्य कुमार, गोलू कुमार, बिट्टू आदि ने थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
