समस्तीपुर-दरभंगा और सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर बाढ़ का कहर, कई ट्रेनों के मार्ग बदले, देखें सूची

समस्तीपुर : बिहार में बाढ़ के कारण नदियां उफान पर हैं. बागमती के रौद्र रूप ने लोगों के आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. वहीं, बागमती नदी का पानी बढ़ कर रेल पुल से छूने लगा है. इसका असर समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर पड़ा. अब इसी मंडल के सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर पड़ने लगा है. गाड़ियों के परिचालन की अद्यतन जानकारी के लिए समस्तीपुर रेलमंडल के वाणिज्य नियंत्रक से मोबाइल नंबर 9771428963 पर अथवा NTES से ली जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 2:13 PM

समस्तीपुर : बिहार में बाढ़ के कारण नदियां उफान पर हैं. बागमती के रौद्र रूप ने लोगों के आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. वहीं, बागमती नदी का पानी बढ़ कर रेल पुल से छूने लगा है. इसका असर समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर पड़ा. अब इसी मंडल के सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर पड़ने लगा है. गाड़ियों के परिचालन की अद्यतन जानकारी के लिए समस्तीपुर रेलमंडल के वाणिज्य नियंत्रक से मोबाइल नंबर 9771428963 पर अथवा NTES से ली जा सकती है.

समस्तीपुर रेलमंडल के प्रबंधक ने बताया है कि सुगौली मझौलिया रेलखंड के मध्य बाढ़ का पानी पुल संख्या 248, किमी संख्या 195/5-6 के गार्डर को छूने लगा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन / आंशिक समापन का निर्णय किया है.

समस्तीपुर-दरभंगा और सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर बाढ़ का कहर, कई ट्रेनों के मार्ग बदले, देखें सूची 2
मार्ग परिवर्तित होकर चलनेवाली गाड़ियां

दिल्ली से गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया होते हुए मुजफ्फरपुर जानेवाली 02558 डाउन 25 जुलाई को गोरखपुर-छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर जायेगी. मुजफ्फरपुर से बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर होते हुए दिल्ली जानेवाली 02557 अप मुजफ्फरपुर से छपरा-गोरखपुर होते हुए 25 जुलाई को दिल्ली जायेगी.

मुजफ्फरपुर से बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर होते हुए बांद्रा टर्मिनल को जानेवाली 09040 मुजफ्फरपुर से छपरा-गोरखपुर होते हुए 26 जुलाई को बांद्रा टर्मिनल जायेगी. वहीं, बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया होते हुए मुजफ्फरपुर जानेवाली 09039 भी गोरखपुर-छपरा होते हुए 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर जायेगी.

रक्सौल से सुगौली-नरकटियागंज होते हुए दिल्ली जानेवाली 05273 अप रक्सौल से सिकट-नरकटियागंज होते हुए 25 जुलाई को दिल्ली जायेगी. दिल्ली से नरकटियागंज-सुगौली होते हुए रक्सौल आनेवाली 05274 डाउन नरकटियागंज-सिकटा होते हुए जुलाई को रक्सौल आयेगी.

02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर 25 जुलाई को दरभंगा से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होते हुए दिल्ली जायेगी. वहीं, 09165 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 25 जुलाई को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर का मार्ग परिवर्तित कर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होते हुए अहमदाबाद जायेगी. इसके अलावा 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी 25 जुलाई को समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

इन गाड़ियों का किया गया आंशिक समापन

दिल्ली- बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी 04010 का 25 जुलाई को बेतिया में आंशिक समापन होगा. जबकि, बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली विशेष गाड़ी 04009 का 26 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बेतिया से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.

समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के हायाघाट स्टेशन के पास पुल के गर्डर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल खंड पर अस्थायी रूप से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इस कारण निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/ आंशिक समापन किया गया है.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version