Samastipur News:दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर खाक

थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती प्लस टू हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की देर रात आग लगने से एक दुकान में रखी हजारों रुपये के सामान जलकर खाक हो गये.

By ABHAY KUMAR | August 16, 2025 7:34 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती प्लस टू हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की देर रात आग लगने से एक दुकान में रखी हजारों रुपये के सामान जलकर खाक हो गये. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है.जानकारी के अनुसार कल्याणपुर बस्ती निवासी ब्रजकिशोर साह की कठघरे नुमा परचून की दुकान हाई स्कूल के पास संचालित है. दुकान बंद कर दुकानदार घर चला गया था. रात्रि में किसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. स्थानीय लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.लेकिन तबतक सारे सामान जलकर खाक हो गया था.दुकानदार ने असमाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाए जाने की आशंका प्रकट की है. घटना को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है