Samastipur News:किशोरी के अपहरण की दर्ज कराई गई प्राथमिकी

हलई थाना क्षेत्र के चकलाल शाही से एक किशोरी के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर किशोरी की मां के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

By Ankur kumar | November 12, 2025 7:23 PM

Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलाल शाही से एक किशोरी के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर किशोरी की मां के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बारे में किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह से ही उसकी नाबालिग बच्ची घर से गायब है. खोजबीन के क्रम में मालूम हुआ है कि उसी गांव का सनी कुमार उसे अपहरण कर ले गया है. हालांकि महिला के द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि इससे पहले भी वह उसे भगा ले गया था. जिसे बाद में बरामद किया गया था. आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं. इस मामले को लेकर सन्नी कुमार, सुमितिया देवी और मोहन कुमार आदि के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. मामले के अनुसंधानकर्ता दरोगा सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जाता है. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है