Samastipur News:वित्तीय साक्षरता जीवन के लिए अनिवार्य : दीपक
सेबी द्वारा समर्थित राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : छात्र-छात्राओं में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग एवं सेबी द्वारा समर्थित राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. विनय कुमार सिंह ने किया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों को धन प्रबंधन, बचत, निवेश, बजट निर्माण व डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना है. मुख्य वक्ता दीपक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है. सही आर्थिक निर्णय व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही बचत और निवेश की समझ देना अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रश्न-उत्तर सत्र में छात्र व छात्राओं ने रुचि दिखाई. प्रतिभागियों के मध्य जागरूकता पुस्तिका एवं वित्तीय योजना संबंधी हैंडबुक वितरित की गई. अध्यक्षता कर रहे रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि संस्था का लक्ष्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक आर्थिक जागरूकता पहुंचाना है, ताकि सभी आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें. कार्यक्रम के समापन पर डॉ राजीव रौशन ने आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
