Samastipur News:बेटी की शहनाई बजने के पहले उठ गई बाप की अर्थी
मन में तमन्ना थी कि बेटी को उपहार में बाइक देकर खुशी-खुशी विदा करने की. शादी में आने वाले लोगों की स्वागत करने की.
Samastipur News: मोरवा : मन में तमन्ना थी कि बेटी को उपहार में बाइक देकर खुशी-खुशी विदा करने की. शादी में आने वाले लोगों की स्वागत करने की. लेकिन यह तमन्ना दिल में धरी की धरी रह गई. राज कुमार सहनी दुनिया को अलविदा कहा गया. दस दिन पहले ही वह प्रदेश से कमाकर अपने बिटिया की शादी करने के लिए घर आया था. छठ का पर्व मनाने के बाद वह बेटी की शादी की तैयारी में जुट गया था. इसी क्रम में 30 अक्टूबर को वह बाइक खरीदने गया था. नई बाइक से वह अपने घर खुशी-खुशी लौट रहा था कि इंद्रावड़ा बांध पर अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दस दिन बाद उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि 4 दिसंबर को इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 13 निवासी बैजनाथ सहनी के बेटे राज कुमार साहनी के घर पर उसकी बेटी की शहनाई बजने वाली थी. तिलक की सारी व्यवस्था हो चुकी थी. परिवार की हालत ठीक-ठाक नहीं होने की वजह से उसने कई लोगों से पैसे उधार दिये थे. बेटी की शादी धूमधाम करने के लिए तैयारी कर रहा था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. लाश को पोस्टमार्टम करने के बाद घर लाया गया तो घर में कोहरा मच गया. मृत पिता से लिपटकर बिटिया रो रही थी. उसे क्या मालूम था कि जो आप उसका कन्यादान करने वाला है उसकी अर्थी उसके सामने उठेगी. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बिटिया की शादी कैसे होगी. यह अब बड़ी समस्या बनकर रह गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां गम में बदल गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
