Samastipur News:मिश्रित खेती कर किसान बनेंगे आर्थिक रूप से सबल
बदलते समय में किसानी का ट्रेंड भी बदला है. परंपरागत खेती की जगह अब किसान मिश्रित खेती कर आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बदलते समय में किसानी का ट्रेंड भी बदला है. परंपरागत खेती की जगह अब किसान मिश्रित खेती कर आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं. यह बातें रहेपुर पंचायत में बुधवार को आयोजित वासंतिक रबी कृषि जन कल्याण चौपाल के दौरान बीटीएम रवि कुमार मल्लिक ने कही. एटीएम धनञ्जय सिंह व सुधीर कुमार ने कहा कि बागवानी में मौसमी सब्जियों की खेती से दोहरी आमदनी मिल रही है. वहीं बागवानी फसलों के साथ हल्दी और ओल की खेती कर किसान बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. इसकी खेती के लिए सरकारी स्तर से किसानों को प्रोत्साहन व सब्सिडी भी दी जा रही है. इस दौरान सरकार प्रायोजित लाभप्रद योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की गई. इस मौके पर किसान सलाहकार शिवनाथ कुमार, जितेंद्र पंडित, रामप्रसाद राय, चंदन कुमार, दिनेश सहनी, नथुनी सहनी, अभय कुमार, लखिया देवी, आशा देवी, शीला देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
